परेल में बाइक और ट्रक की टक्कर, दो महिलाओं समेत 3 की मौत

परेल में बाइक और ट्रक की टक्कर, दो महिलाओं समेत 3 की मौत

मुंबई, 16 जनवरी । परेल में मंगलवार को सुबह बाइक और ट्रक की टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आज परेल ब्रिज पर दामोदर हॉल के सामने से एक युवक दो महिलाओं को बाइक पर बिठाकर जा रहा था। अचानक सुबह करीब 6.15 बजे बाइक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दोनों महिलाओं और बाइक चालक को तत्काल केईएम अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतकों की पहचान तनिषा पतंगे (उम्र 24), रेनुका ताम्रकर (उम्र 25) के रूप में की गई है, जबकि मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। भोईवाड़ा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।