मुंबई, 10 अगस्त । सातारा जिले में स्थित सूर्याचीवाड़ी इलाके में गुरुवार को सुबह भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 5 घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज सातारा के जिला अस्पताल में हो रहा है। इनमें से दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
सातारा जिले के पुलिस उपअधीक्षक अजय कोकाटे ने मौके का मुआयना किया। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोकाटे ने मीडिया को बताया कि सातारा जिले के खटाव तहसील के मायणी गांव के करीब दस भक्त देवदर्शन के लिए गुरुवार को सुबह वाहन से निकले थे। सूर्याचीवाड़ी इलाके में उनका वाहन पेड़ से टकराकर पलट गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं। घायलों में वाहन चालक भी शामिल है।