राजगढ़ः मोटर वाइंडिंग दुकान से चोरी

राजगढ़, 8 अप्रैल । जिले के पचोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात सर्विस रोड़ स्थित मोटर वाइंडिंग दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर अज्ञात बदमाश काॅपर,एल्यूमिनियम वायर, मोटर, पंखे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी डीपी लोहिया के अनुसार शिवधाम काॅलोनी पचोर निवासी नरेन्द्र (42)पुत्र मुकुटबिहारी सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाश उसकी मोटर वाइंडिंग दुकान से काॅपर वायर,एल्यूमिनियम वायर, बुच, मोटर, पंखे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका-मुआयाना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया।