राजगढ़,19जनवरी । भोजपुर थाना क्षेत्र के डाकघर का शाखा प्रभारी पिछले तीन सप्ताह से शासकीय राशि के तीन लाख 75 हजार 930 रुपये लेकर कर्तव्य से फरार बताया गया है। पुलिस ने गुरुवार को उप संभागीय निरीक्षक की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी जितेन्द्र मावई के अनुसार उप संभागीय निरीक्षक डाकघर राजगढ़ आदिल हुसैन (30)पुत्र जब्बार मोहम्मद ने बताया कि भोजपुर सहायक शाखा डाकपाल का संयुक्त प्रभारी संजयकुमार गुप्ता पुत्र स्व.पुरुषोत्तमदास गुप्ता पिछले तीन सप्ताह से सरकारी राशि के तीन लाख 75 हजार 930 रुपये लेकर ड्यूटी से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 409 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।