राजगढ़, 31 मार्च । जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम शहबाजपुरा स्थित कुएं में डूबने से 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की। थानाप्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार बीती शाम ग्राम शहबाजपुरा निवासी नंदराम (62) पुत्र रघुनाथ वर्मा की स्वयं के कुएं में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति कुएं से पानी निकाल रहा था तभी पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे गोकुल वर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।