राजगढ़, 8 अप्रैल । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया रोड़ स्थित टाल मौहल्ले में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात युवक पर इंस्टाग्राम पर उसके अन्य लोगों के साथ फोटो एडिट कर वायरल करने और मैसेज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार सुठालिया रोड़ स्थित टाल मौहल्ले में रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने बताया कि अज्ञात युवक पिछले दो सप्ताह से इंस्टाग्राम पर फर्जी आइडी बनाकर उसके फोटो अन्य लोगों के साथ एडिट कर वायरल कर रहा है साथ ही मैसेज कर रहा है कि जिनके साथ फोटो एडिट किए है उनसे शादी कर ले। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 354(सी), 354(डी), 66(ए) आइटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।