मप्रः राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आज सतना में, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

मप्रः राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आज सतना में, मुख्यमंत्री होंगे शामिल

भोपाल, 5 अक्टूबर । कृषि विभाग द्वारा आज (गुरुवार को) सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान कृषकों को संबोधित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ एवं रबी वर्ष 2022-23 की दावा राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण भी करेंगे। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि राशि दो हजार रुपये प्रति हितग्राही के मान से अंतरण किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत निःशुल्क भू-स्वामी अधिकार पत्र, नगरीय भू-अधिकार योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को भू-स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थायी पट्टों तथा स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण भी करेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में सतना सहित सीमावर्ती जिलों रीवा, पन्ना, कटनी, सीधी, छतरपुर, उमरिया एवं मउगंज जिलों के कृषक शामिल होंगे। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही कृषक, प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक व अन्य कृषक सम्मिलित होंगे। साथ ही अन्य जिलों के कृषक भी ऑनलाइन स्क्रीन एवं टेलीविजन के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण

सतना स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सतना नगर के प्रसिद्ध व्यंकटेश मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों के तहत व्यंकटेश लोक का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री चौहान सतना प्रवास के दौरान सतना स्मार्ट सिटी अंतर्गत स्थापित व्यंकटेश लोक मूर्तियों का अनावरण करेंगे। यह कार्यक्रम मुख्त्यारगंज सतना में आयोजित किया जा रहा है।

नागौद-सतना शाखा नहर का करेंगे भूमिपूजन

सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री नर्मदा विकास संभाग क्रमांक 1 नागौद के अंतर्गत 312.88 करोड़ रुपये की लागत से नागौद-सतना शाखा नहर आरडी 113 से 131.4 किलोमीटर टेल एवं सोहावल की वितरण प्रणाली सहित योजना का भूमिपूजन करेंगे।

1058 करोड़ रुपये के फसल बीमा दावों का होगा अंतरण

राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत 30 लाख दावों के 1058 करोड़ रुपये की दावा राशि का अंतरण करेंगे। इसी प्रकार किसान सम्मान निधि के अंतर्गत मुख्यमंत्री प्रदेश के 72 लाख किसानों को 1560 करोड़ रुपये की सम्मान निधि का अंतरण भी करेंगे।