भोपाल, 11 अक्टूबर । विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही स्टेटिक सर्विलांस टीम भी सक्रिय हो गई। गाड़ियों और संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। महाराष्ट्र से लगी सीमा पर जांच चौकियां बनाई गई हैं। यहां तैनात एसएसटी वाहनों की जांच कर रही हैं। इसी के दौरान मंगलवार रात को बड़वानी जिले में एक कार से 97 लाख रुपये का सोना-चांदी मिला है, तो रायसेन में एक व्यापारी की कार से 21 लाख रुपये कैश और चांदी की कुछ ईटें बरामद की गई हैं।
तलाशी के दौरान स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने मंगलवार रात को एक कार से करीब 53 किलो चांदी और 994 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए हैं। इनकी कीमत करीब 97 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम ने कार चालक से सोने-चांदी का बिल मांगा तो वह नहीं दे पाया। कार चालक अशोक उत्तम ने खुद को इंदौर में सराफा व्यापारी बताया। कहा कि वह आभूषण बेचने इंदौर से महाराष्ट्र के शिरपुर गया था। परिवार में किसी के हादसे की सूचना मिली तो वापस लौट रहा था। एसएसटी ने आयकर और जीएसटी टीम को सूचना दी। पूछताछ करने के बाद व्यापारी को छोड़ दिया गया है, जबकि आभूषण जब्त कर लिए गए हैं।
रायसेन में पकड़ी गई गंजबासौदा के व्यापारी की कार
रायसेन में बुधवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक कार से 21 लाख 32 हजार कैश और चांदी की पांच ईंटें जब्त की हैं। यहां सांची-विदिशा रोड स्थित चेक पोस्ट पर एसएसटी टीम तैनात है। वहां से गुजर रही गंजबासौदा के व्यापारी आकाश जैन की कार की जांच की गई। तलाशी के दौरान कार से नकदी और चांदी की ईटें बरामद की गई। व्यापारी से पूछताछ की जा रही है।