मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज आज ओंकारेश्वर आएंगे

मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज आज ओंकारेश्वर आएंगे

इंदौर, 15 सितंबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर आएंगे। मुख्यमंत्री यहां 18 सितंबर को होने वाले आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: 9.40 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.00 बजे ओंकारेश्वर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

गौरतलब है कि मप्र की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री चौहान के हाथों होगा। इस समागम में देश के प्रख्यात लगभग तीन हजार साधु-संत-संन्यासी तथा एक हजार विद्वतजन शामिल होंगे। यहां यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत समागम के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। 19 सितम्बर को शाम 6 बजे पारायण की पूर्णता तथा हवन की पूर्णाहुति होगी।