नई दिल्ली, । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने शनिवार को दिल्ली में बैठक की।
बैठक के बाद मप्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस मध्य प्रदेश के अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है।
कमलनाथ ने कहा कि हमने कई नामों पर आज चर्चा की है। अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि आज पार्टी पदाधिकारियों के साथ राज्य के 130-140 सीटों पर चर्चा की है। एक और बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बुलाई गई थी। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल सहित कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।