माेहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें पर लग सकती है मुहर

माेहन कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें पर लग सकती है मुहर

भाेपाल, 10 जुलाई । मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज यानी बुधवार को सुबह 11 बजे मंत्रालय में होगी। कैबिनेट मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
प्रदेश में हाईटेक विधानसभा और पेपरलेस विधानसभा को लेकर कैबिनेट में मुहर लगेगी। एमपी विधानसभा 20 से 25 करोड़ की लागत से हाईटेक होगी। साथ ही मध्यप्रदेश प्रशासनिक अकादमी में खाली पदों पर भर्ती के लिए भी कैबिनेट के सदस्यों की मंजूरी लगेगी। इसके अलावा कई और विभागों के प्रस्ताव को कैबिनट में रखा जाएगा, जिस पर सहमति बन सकती है।

विधायकों के साथ बैठक करेंगे सीएम मोहन


प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज विधायकों के साथ बैठक करेंगे। सीएम ने विधायकों से विकास का रोड मैप मांगा है। वे आज बुधवार को जबलपुर, उज्जैन संभाग के विधायकों की मीटिंग करेंगे। इसके बाद भोपाल, नर्मदापुरम संभाग की बैठक होगी। इसके अलावा सूत्रों की मानें तो कैबिनेट के तुरंत बाद सीएम मोहन यादव हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल किए गए रामनिवास रावत को विभाग आवंटित करने की घोषणा भी कर सकते हैं।