मप्र के मुरैना में दो मंजिला मकान में जबरदस्त विस्फोट, चार महिलाओं की मौत और पांच घायल

मप्र के मुरैना में दो मंजिला मकान में जबरदस्त विस्फोट, चार महिलाओं की मौत और पांच घायल

- 11 घंटे बाद निकाले जा सके मां-बेटी के शव, जेसीबी-ट्रैक्टर से हटाया गया मलबा

भोपाल, 26 नवंबर । मध्य प्रदेश के मुरैना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात करीब 12 से एक के बीच दो मंजिला मकान में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस धमाके में कुल तीन मकान धराशायी हो गए और चार महिलाओं की मौत हो गई। इनमें दो महिलाओं के शव रात में ही मिल गए थे, जबकि मलबे में दबी दो महिलाओं के शव करीब 11 घंटे बाद मंगलवार को दोपहर में निकाले जा सके। दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता है। वहीं, हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) में भर्ती कराया गया है।

शहर कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे मुरैना की टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में मुंशी राठौर के के मकान के साथ ही आसपास बने दो और मकान धराशायी हो गए। मलबे में मुंशी राठौर के मकान में किराए पर रहने वाले सोवरन सिंह कुशवाहा की पत्नी वैजयंती और शादीशुदा बेटी विमला कुशवाहा दब गई थीं, जिनके शव आज दाेपहर बाद निकाले गए। वहीं, पड़ोसियों राकेश राठौर की पत्नी विद्या राठौर और वासुदेव राठौर की बहू पूजा राठौर के शव रात में ही निकाल लिए गए थे।

इस हादसे में राकेश पुत्र लालाराम राठौर, कन्हैया पुत्र कल्लूराम राठौर, सत्यवीर राठौर पुत्र वासुदेव राठौर, कृष्णा पत्नी सत्यवीर राठौर और राजू पुत्र सोवरन कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें ग्वालियर में भर्ती किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन, नगर निगम के अमले के साथ ही एसडीईआरएफ की टीमें रात में ही मौके पर मौके पर पहुंच गई थीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। रात में ही करंट सप्लाई बंद कर जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से मलबा हटाया गया। सुबह बिजली के खंभों से तार भी हटा दिए गए थे। मलबे से एलपीजी के दो सिलेंडर सलामत निकले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है।

हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच कर रहे हैं, तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। एसडीओपी एवं प्रभारी सीएसपी रवि सोनेर ने बताया कि पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। ब्लास्ट की वजह के बारे में उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस पर कुछ साफ कहा जा सकेगा।

आज सुबह मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी भी मौके पर पहुंचीं और अधिकारियों से हालात का जायजा लिया। उन्होंने घटना पर अफसोस जताते हुए मामले की जांच कराने की बात कही। इधर, मामले को लेकर मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मामले में सरकार और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि ये हद दर्जे की लापरवाही है, जिसका कारण प्रशासन की कमजोरी है।---------