मप्रः रायडर्स इन द वाइल्ड" का द्वितीय एडीशन आज से

भोपाल, 20 सितंबर । मप्र में साहसिक पर्यटन की प्रमुख गतिविधि रायडर्स इन द वाइल्ड का द्वितीय एडीशन आज (बुधवार) से शुरू हो रहा है, जो कि आगामी 27 सितम्बर तक चलेगा। इसमें 25 बाइकर्स भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया पातालकोट, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीमबैठका का भ्रमण करते हुए भोपाल लौटने तक लगभग 1400 किमी. का भ्रमण करेंगे।

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि बाइकर्स चंडीगढ़, बड़ोदरा, अहमदाबाद, नागपुर, मुम्बई, इन्दौर, देवास, एटा अन्य शहरों से हैं। बाइकर्स द्वारा बीएमडब्ल्यू, डुकाटी, हायाबुसा, हार्ले डेविडसन जैसी सुपर बाइक से निर्धारित स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।

बाइकर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर मानसून के समय मध्यप्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और कैम्पिंग, ट्रेकिंग, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, जंगल सफारी, ट्रायबल डांस, मार्बल रॉक/धुंआधार फोल्स इत्यादि का अनुभव लिया जाएगा।

रायडर्स इन द वाइल्ड का समापन अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर 27 सितंबर को भोपाल में होगा। इस गतिविधि से मध्यप्रदेश को रोमांचक पर्यटन में बाइकिंग गतिविधि के डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के लिए सहायता मिलेगी।