मुरैना, 18 अक्टूबर । मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल पूरी तरह से सज चुका है। ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है। जिसमें प्रमुख रूप से चुनाव से पहले हथियार जमा कराने का होता है।
चम्बलांचल में बंदूक रखने वाला प्रत्येक व्यक्ति शस्त्र को अपनी जान से अधिक प्यार करता है, लेकिन शासन के नियम कानून का पालन भी करता है, इसलिये निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद अपने लाइसेंसी शस्त्र को जमा कराने के लिये सुरक्षा के साथ पुलिस थानों में पहुंच रहा है।
चुनाव के दौरान जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में होनी-अनहोनी घटनाओं से स्वयं व हथियार को सुरक्षित रखने के लिये अपने लाइसेंसी शस्त्रों को लोग जमा करा रहे हैं। आम आदमी की सुरक्षा करने वाली बंदूक अब पुलिस थानों में सुरक्षित रखीं जा रहीं हैं। वहीं बड़े परिवारों के युवक दर्जनों हथियार लेकर जमा कराने के लिये संबंधित थानों में जा रहे हैं। एक दर्जन रिवाल्वर तथा इतनी ही बंदूकें लेकर मुरैना कोतवाली पुलिस के पास आये पंकज उपाध्याय ने बताया कि उनका बड़ा परिवार है। बाहर व्यापार है इसलिये सभी सदस्यों पर लाइसेंसी शस्त्र हैं यह हथियार अपनी सुरक्षा के लिये लिये गये हैं।
वहीं रामवीर शर्मा अपनी बंदूक को कपड़े के कवर में पैक कर लाये थे, जिससे वह सुरक्षित बनी रहे। चुनाव के समय हथियार को सुरक्षित रखने के लिये पुलिस थाना आये लाइसेंसी शस्त्रधारियों को असुविधा से बचाने के लिये छाया, पानी व बैठने की समुचित व्यवस्था की है। मुरैना जिले में कल 19 अक्टूबर तक लाइसेंसी शस्त्र संबंधित पुलिस थानों में जमा कराने की अंतिम तिथि जिला दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित की गई है। लोग अपनी बंदूक व रिवाल्वर लेकर पुलिस थानों में जमा करा रहे हैं।
मुरैना जिले में 28 हजार से अधिक लाइसेंसी शस्त्रधारी है, इनमें से 21 हजार से अधिक ने अपने शस्त्र पुलिस थानों में जमा करा दिये हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद ठाकुर ने बताया कि निर्धारित समयावधि में सभी शस्त्र जमा हो जायेंगे। शस्त्र जमा न करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की संभावना है।