मप्रः भारतीय चिकित्सा पद्धति के स्नातक की पहले चरण में प्रवेश काउंसलिंग आज से

भोपाल, 15 सितंबर । भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के जारी निर्देशों के अनुसार निजी आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी महाविद्लयों के 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से आज (शुक्रवार) से शुरू हो रही है। पहले चरण की कार्यवाही दो अक्टूबर तक चलेगी।

इस संबंध में सूचना अधिकारी मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में पंजीयन 15 से 19 सितंबर तक किया जा सकेगा। इसके बाद मेरिट सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को किया जायेगा। इसी दिन रिक्त सीटों की स्थिति प्रदर्शित होगी। अभ्यार्थियों द्वारा महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग तथा एडिट), 21 से 24 सितंबर तक किया जा सकेगा। इसके बाद सीट आवंटन 26 सितम्बर को दोपहर 12 बजे किया जायेगा। पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल में रिपोर्टिंग कर अभिलेख सत्यापन और अस्थाई प्रवेश प्राप्त करने की तिथि 27 से 29 सितंबर तक निर्धारित की गई है। प्रवेश निरस्तीकरण की कार्यवाही 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक की जा सकेगी।

काउंसलिंग के नियम और निर्देशों की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.ayush.mp.gov.in एवं एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल www.mponline.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।