खरगोन, 8 अप्रैल । मप्र राज्य वाटर स्पोर्टस अकादमी द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की केनो स्लालम विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम आज ( शनिवार को) को जिले में दो शहरों खरगोन और महेश्वर में किया जा रहा है। खरगोन में यह कार्यक्रम प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक स्टेडियम मैदान और सायं 4.30 बजे से 5.30 बजे तक महेश्वर में शासकीय विद्यालय थाने के सामने में होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पेन्द्र वास्कले ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने-जाने का किराया एवं आवास, भोजन व्यवस्था स्वयं को करनी होगी। प्रतिमा चयन से संबंधित जानकारी के लिए केनो स्लालम प्रशिक्षक प्रिंस परमार के मो.न. 9993015818 पर संपर्क कर सकते हैं।