सागर । संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत और आईजी प्रमोद वर्मा ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग द्वारा संभागान्तर्गत जिलों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उक्त बैठक शनिवार 14 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा ओरछा में संभाग के जिलों विशेषकर अंतरराज्यीय बार्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जाने वाली समीक्षा के सिलसिले आयोजित की गई थी।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में कमिश्नर और आईजी ने जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों से चुनाव घोषित होने के बाद अब तक की गई तैयारियों की जानकारी ली। आदर्श आचरण संहिता के पालन के लिए क्या-क्या कदम उठाए गये, इसकी भी विस्तृत जानकारी ली गई।
जिलों में सुरक्षा इंतजामों को लेकर की गई व्यवस्था, पुलिस बल और डिप्लॉय किये जाने वाली सुरक्षा बल कंपनी सीएपीएफ की भी जानकारी प्राप्त की गई। वलनरेबल मेपिंग के तहत चिन्हित क्षेत्रों/मतदान केन्द्रों को लेकर की गई कार्रवाई के संबंध में भी कलेक्टर - एसपी से चर्चा की गई। मतदान में प्रयुक्त होने वाले निर्वाचन अमले के बारे में कलेक्टरों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अंतर्राज्यीय एवं अंतर-जिला के मध्य स्थापित नाकों के संबंध में भी जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के निर्देश दिये गये। जिलों में एफएसटी, एसएसटी, स्थानीय पुलिस बल, होम गार्ड की तैनाती को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। एफएसटी और पुलिस बल द्वारा अब तक जब्त हुई देशी-अंग्रेजी शराब और धनराशि की भी जानकारी ली गई। सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों और नकद उनके निराकरण की जानकारी भी प्राप्त की गई।
कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिला कलेक्टरों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिलों में निष्पक्ष, शांतिपूर्वक और शुद्ध निर्वाचन करवाने में जिला और पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को संपन्न करवाएं।
आईजी प्रमोद वर्मा ने भी पुलिस अधीक्षकों को जिलों में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करवाने को कहा है। आदर्श आचरण संहिता का पालन करवाने में विशेष ध्यान दिया जाए। वारंट की तामीली तथा लायसेंसी शस्त्रों को जमा कराने की कार्यवाही के संबंध में भी जिलों से जानकारी लेकर कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर डीआईजी सुनील कुमार जैन, सागर कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, दमोह कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा, पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, छतरपुर कलेक्टर संदीप जी. आर, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी उपस्थित थे।
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने गुरुवार को विधानसभा निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आर्य ने कहा कि जिसे जो दायित्व सौंपा गया हैं, वे उसका पूरी गंभीरता से समय सीमा में पालन करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कर्मचारी-अधिकारियों का प्रबंधन, प्रशिक्षण, निर्वाचन सामग्री, परिवहन प्रबंधन, कम्प्यूटरीकरण, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधन, ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। साथ ही चुनाव के दौरान सुरक्षा, आदर्श आचरण संहिता, निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग, डाक मतपत्र, संचार प्रबंधन के संबंध में चुनाव आयोग के नियमों तथा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने निर्वाचक नामावली प्रबंधन, शिकायत एवं समाधान, प्रेक्षक के साथ समन्वय, वेबकॉस्टिंग, यातायात व्यवस्था, वीडियोग्राफी, लेखा एवं मतदान दलों का मानदेय वितरण तथा भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सचेत किया एवं सावधानी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।