भोपाल, 4 अक्टूबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एशियन गेम्स में पदकों की झड़ी लगाने वाले मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी भोपाल के प्रतिभावान खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे का बुधवार देर रात कैबिनेट बैठक के पहले मुख्यमंत्री निवास समत्व भवन में स्वागत किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन मध्यप्रदेश के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री चौहान ने शाल और पुष्पगुच्छ से सम्मान किया। कैबिनेट के सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकानाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि 19वीं एशियन गेम्स, हांगझोऊ चायना में 23 सितंबर, 2023 से 08 अक्टूबर, 2023 के दौरान मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी श्री ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर के द्वारा रायफल विधा में 02 स्वर्ण, 01 रजत एवं 01 कांस्य पदक इस प्रकार कुल 04 पद अर्जित किए। खिलाड़ी ऐश्वर्य ने 10 मीटर एयर रायफल में वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया। आशी चौकसे ने रायफल विधा में 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक इस प्रकार कुल 3 पदक अर्जित किए। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी सफलता में मध्यप्रदेश शासन के योगदान को महत्वपूर्ण बताया और प्रदेश के युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति पूरी मेहनत और लगन के साथ प्रयास करने की प्रेरणा दी।