भोपाल: दिन में तेज धूप, रात में सर्दी, बारिश के आसार नहीं

भोपाल, 5 अक्टूबर । प्रदेश के अधिकतर जिलों से मानसून की विदाई के बाद मौसम अजीब सा हो गया है। दिन में जहां तेज धूप पड़ रही है, वहीं रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। रात का तापमान 1 से 4 डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश की संभावना से इंकार किया है।

मध्यप्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 19 जिलों से मानसून विदा हो गया है। अगले 5-6 दिन में पूरे प्रदेश से मानसून लौट जाएगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि मानसूनी सीजन जून से सितंबर तक रहता है। अब मानसून की विदाई हो रही है। एक-दो दिन में पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन और चंबल संभाग के बाकी जिलों से भी विदाई हो जाएगी, जबकि पूर्वी हिस्से के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग से 10 अक्टूबर तक मानसून विदा हो जाएगा। इस अवधि में बारिश का अनुमान नहीं है। एक ट्रफ लाइन जरूर गुजर रही है, लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं है। 10 अक्टूबर के बाद प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार भी है। पूरे महीने ऐसा ही मौसम बना रहेगा। उन्होंने बताया कि अक्टूबर महीने में बारिश, गर्मी और ठंड का ट्रेंड है। इस बार भी ऐसा ही ट्रेंड रहेगा। वर्तमान में दिन में गर्मी पड़ रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई शहरों में पारा 33 डिग्री के पार ही है। वहीं, रात में तापमान कम हुआ है।

बारिश थमने के बाद प्रदेश में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। रायसेन और पचमढ़ी में पारा सबसे कम है। यहां रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा है। भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, नौगांव, सागर और उमरिया में पारा 20 डिग्री से कम रहा है। दूसरी ओर, प्रदेश के कई शहरों में दिन का तापमान बढ़ा हुआ है। इससे गर्मी का अहसास हो रहा है। गुना में तापमान 36 डिग्री के पार है। वहीं, दमोह, सागर, नर्मदापुरम, रतलाम, शिवपुरी और उज्जैन में पारा 35 डिग्री या इससे अधिक है।