मुख्यमंत्री से मिले एशियन गेम्स के पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप और आशी चौकसे

भोपाल, 4 अक्टूबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एशियन गेम्स में पदकों की झड़ी लगाकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे से भेंट कर हृदय अत्यंत प्रसन्न है। बच्चों, आप निरंतर अपनी प्रतिभा और परिश्रम से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करते रहिए, मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ हैं।

मप्र अकादमी के निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और आशी चौकसे ने बुधवार की रात मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। मुख्यमंत्री चौहान ने दोनों खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में पदक जीतने पर बधाई दी। चीन से लौटे खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की।

पदक विजेता ऐश्वर्य ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का मुझे काफी सपोर्ट रहा है। मैंने एशियन गेम्स में 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रान्ज मेडल जीते हैं। मैं खिलाड़ियों से कहना चाहता हूं कि पूरी मेहनत के साथ समय दीजिए आपको सफलता जरूर मिलेगी।

जज्बे और जुनून की जीत

वहीं, आशी चौकसे ने कहा कि मैने एशियन गेम्स में अभी 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता है। मुझे खुशी है कि मैं अपने देश और मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर पाई। मैंने अपनी शूंटिंग मध्यप्रदेश अकादमी से की है। जो एशिया की सबसे बड़ी रेंज है।

एशियन गेम्स 2023 में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रतापसिंह तोमर ने रायफल विधा में 02 स्वर्ण, 01 रजत और 01 कांस्य पदक के साथ कुल 04 पदक हासिल किए. जिसमें उन्होंने 10 मीटर एयर रायफल में वर्ल्ड रिकार्ड भी बनाया. इसके अलावा आशी चौकसे ने रायफल विधा में 2 रजत और 1 कांस्य पदक के साथ कुल 3 पदक प्राप्त किए हैं। अलावा महिला क्रिकेट में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। भारत की इस सफलता में मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्राकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेलिंग में भी मध्य प्रदेश की नेहा ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया। इससे पहले घुड़सवारी में मध्य प्रदेश की सुदप्ति हजेला ने टीम ड्रेसाज इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। यह एक ऐतिहासिक जीत रही, क्योंकि 41 साल के बाद भारत पहली बार घुड़सवारी में स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब रहा। वहीं जूडो में तुलिका मान ने 78 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है।