भोपाल, 09 मार्च । भाई-बहन का स्नेह पर्व भाई दूज गुरुवार को धूमधाम मनाया जा रहा है। भाईदूज पर बहनें अपने भाइयों का तिलक कर उन्हें मिठाई खिलाती हैं और उनकी दीर्घायु के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। वहीं भाई बहनों के पैर छूकर, उपहार देकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
उदया तिथि के अनुसार मन रही भाई दूज
उज्जैन के पं. हरिहर पंड्या ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस बार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि आठ मार्च बुधवार को शाम सात बजकर 42 मिनट से शुरू होगी और नौ मार्च गुरुवार को शाम 08:54 बजे तक रहेगी। इस स्थिति में में उदया तिथि के अनुसार गुरुवार नौ मार्च को भाई दूज मनाई जाएगी। चैत्र कृष्ण द्वितीया तिथि को अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से दोपहर 12 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। नौ मार्च को राहुकाल दोपहर दोबजे से 03:28 बजे तक है। इसलिए राहुकाल को छोड़कर दिन में किसी भी समय पर बहनें अपने भाई को तिलक कर सकती हैं।