-कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहा आयोजन
-राज्यपाल आचार्य देवव्रत 8 फरवरी को करेंगे उद्घाटन
अहमदाबाद, 7 जनवरी । अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पर रविवार को अंतरराष्ट्रीय काइट फेस्टिवल का राज्यपाल आचार्य देवव्रत लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल समेत राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। पतंग महोत्सव में 56 देशों के पतंगबाज शामिल होंगे। कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद हो रहे आयोजन को लेकर पतंगप्रेमियों में खासा उत्साह है।
गुजरात सरकार और गुजरात पर्यटन विभाग इस बार के पतंग महोत्सव इस बार कुछ अनूठा होगा। आयोजकों की ओर से इसे लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। विश्व के करीब 56 देशों से 150 से अधिक पतंगबाज इस बार अलग-अलग तरीके के पतंगों से समां बांधेंगे। वहीं देश के 14 राज्यों से 65 पतंगबाज भी अपने पतंग उड़ाने के करतब से लोगों को आश्चर्यचकित करेंगे। यह सभी पतंगबाज राज्य के वडोदरा, वडनगर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, द्वारका, सूरत, सोमनाथ, राजकोट, धोलेरा, सफेद रण और अहमदबाद रिवर फ्रंट पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
14 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में इस बार वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाने की तैयारी है। गुजरात पर्यटन विभाग के मंत्री मुलू बेरा ने बताया कि गुजरात में पिछले लंबे समय से मकर संक्रांति के दौरान काइट फेस्टिवल आयोजित होता है। इस बार यह फेस्टिवल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त करेगा। छोटी, बड़ी, एक साथ अनेक पतंग, विविध प्राणियों के आकार के पतंग इस दौरान आकाश में नजर आएंगे। वहीं इस बार जी20 की कई बैठकें गुजरात में होने वाली है। इस वजह से पतंग महोत्सव के थीम को जी20 से भी जोड़ा जाएगा।