आपकी योजना, आपकी सरकार और राज्य स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर

आपकी योजना, आपकी सरकार और राज्य स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर

रांची, 1 नवंबर । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 16 नवंबर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू करने वाले हैं। पूरे राज्यभर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस बाबत निर्देश दिए हैं और अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने करें। इस दौरान अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा।

इधर, राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर की तैयारी भी तेज कर दी गयी है। राज्य स्तर पर लगातार बैठकें की जा रही है। मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह करने की तैयारी की जा रही है। पथ निर्माण विभाग व रांची नगर निगम अंतर्गत सड़कों को चकाचक किया जायेगा। भवनों में भी आकर्षक साज-सज्जा की जायेगी। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी भवनों में आकर्षक लाइटिंग की जायेगी।

सभी स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। पर्यटन, कला संस्कृति विभाग भी झारखंड की कला को प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहा है। दीवाल लेखन भी किया जायेगा। स्थापना दिवस समारोह पूरे राज्यभर में मनाया जायेगा। इस दिन बड़े पैमाने पर सड़क, पुल सहित अन्य विकास योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया जायेगा।