हजारीबाग में ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत, सात घायल

हजारीबाग, 31 अक्टूबर । जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे 23 नंबर दलदलिया गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हैं।

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह लगभग सात बजे चरही पंचायत के सरबाहा गांव के सात महिलाएं और दो पुरुष ट्रैक्टर से सवार होकर मिट्टी लाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।