कोडरमा, 1 नवम्बर । वन विभाग की टीम ने डोमचांच रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार रात ढिबरा लदे एक ट्रक को जब्त किया है। वाहन को डोमचांच मसनोडीह जंगल से जब्त किया गया। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया।
रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि चालक का नाम अजय मेहता ग्राम मसनोडीह है। गाड़ी में 10 टन ढिबरा लोड था, जिसकी कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा है।