चतरा, 06 नवंबर । पुलिस ने 30 क्विंटल प्रतिबंधित डोडा के खेप के साथ राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 16 चक्का ट्रक, पांच स्मार्टफोन और दस हजार रुपये नकद बरामद किया है।
एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित वशिष्टनगर जोरी थाना पुलिस की टीम को सफलता मिली। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने सोमवार को बताया कि चतरा-डोभी मुख्य मार्ग पर स्थित घंघरी इलाके से तस्करों को डोडा की खेप के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान नंबर का 16 चक्का ट्रक में जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के गेन्द्रा जंगल से डोडा लादकर तस्कर तस्करी के उद्देश्य से राजस्थान ले जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 22 से तस्करों के ट्रक को जब्त किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी तीनों तस्कर राजस्थान के फलोदी, जोधपुर और बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से इस गैरकानूनी धंधे में संलिप्त हैं। बरामद डोडा की कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अभियान चलाने में जुटी है।