श्री श्री दुर्गा मंदिर पूजा समिति पत्ता से पंडाल का कर रही निर्माण

रांची, 12 अक्टूबर । नामकुम के सदाबहार चौक स्थित श्री श्री दुर्गा मंदिर पूजा समिति की ओर से हुगला- ताड़ के पत्तों से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। समिति के सचिव मनोज कुमार ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि पंडाल का निर्माण कोलकाता के कारीगर के जरिये किया जा रहा है। दुर्गा मंदिर के नामकुम प्रखंड के सभी पंचायतों से दर्शन के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर श्रद्धालुओं के विशेष व्यवस्था की गई है। इनमें महाभंडारा, आर्केस्ट्रा और मेला का शामिल है। पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, आनंद नारायण सिंह, नीरज कुमार,, रणजीत पात्रा, कौशल सिंह, अमित कुमार, नीतेश चेलानी, शैलेन्द्र ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता जुटे हुए है।