लातेहार के टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास पेट्रोलिंग ट्रेन बेपटरी, बड़ा हादसा टला

लातेहार के टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास पेट्रोलिंग ट्रेन बेपटरी, बड़ा हादसा टला

लातेहार, 30 अप्रैल । बरकाकाना - बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी रेलवे फाटक के समीप रविवार को रेलवे की पेट्रोलिंग ट्रेन बेपटरी होकर सड़क पर दौड़ने लगी। हालांकि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद रेलवे की बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पेट्रोलिंग ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का कार्य आरंभ कर दी है।

जानकारी के अनुसार रेलवे की टीम सामान्य पेट्रोलिंग पर बालूमाथ की ओर निकली थी। पेट्रोलिंग के बाद पेट्रोलिंग ट्रेन वापस टोरी के सेंटरिंग यार्ड में प्रवेश करने लगी। इसी दौरान पेट्रोलिंग ट्रेन डिवाइडर को तोड़ते हुए एनएच -99 मुख्य सड़क पर आ गई। घटना के बाद रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद था इस कारण घटना में जान-माल की नुकसान नहीं हुई । इधर घटना की सूचना के बाद टीआई संजय कुमार, एसएस रंजीत कुमार व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार रेलवे के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त हुए पेट्रोलिंग ट्रेन को घटनास्थल से हटाने को लेकर बरवाडीह से राहत दल को बुलाया गया ।इसके ट्रेन को वापस पटरी पर लाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।

इधर इस घटना के बाद एनएच -99 पर लगभग एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रहे। लेकिन बाद में रेलवे क्रॉसिंग का फाटक खोल कर यातायात को सामान्य बनाया गया। हालांकि घटना से रेलवे परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा । घटना के संबंध में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य संपन्न होने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना में रेलवे को कितना नुकसान हुआ है।