कोकर दुर्गा पूजा : हाथी उठायेगा सूंड तब पंडाल में प्रवेश करेंगे भक्त

कोकर दुर्गा पूजा : हाथी उठायेगा सूंड तब पंडाल में प्रवेश करेंगे भक्त

रांची, 05 अक्टूबर । राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इसी क्रम में कोकर दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष भी भव्य पंडाल का निर्माण कर रही है। बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण के कार्य में जोर-शोर से लगे हैं। कमेटी के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने गुरुवार को बताया कि मैकेनिकल थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। थीम के अनुसार पंडाल के गेट पर हाथी की सूंड बनाई जाएगी। श्रद्धालुओं के पंडाल में प्रवेश करने से पहले आवाज के साथ हाथी का सूंड ऊपर उठेगा और श्रद्धालु पंडाल के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मूर्ति का निर्माण भी कोलकाता के मूर्तिकारों की ओर से किया जा रहा है। मूर्ति 11 फीट ऊंची होगी। पंडाल के अंदर सुविधाओं विशेष ध्यान श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। बाहर भी एक किमी से ज्यादा की लंबाई पर लाइटिंग से पूरा कोकर जगमगाएगा। चूना भट्टा से लेकर हैदर अली तक लाइटिंग की जाएगी। चार बड़े गेट के अलावा कई एल गेट बनाए जाएंगे।