रांची, 08 नवम्बर । बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर नसीम खान बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। ईडी ने समन भेजकर जेलर को पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने को कहा था। सूत्रों ने बताया कि जेलर के ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद जमीन घोटाला के आरोपितों की ओर से ईडी के अफसरों को धमकी देने, उन्हें झूठे केस में फंसाने और साक्ष्य नष्ट करने के मामले में ईडी जेलर से पूछताछ करेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सात नवम्बर को ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के हेड क्लर्क मोहम्मद दानिश से पूछताछ की थी।