झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर 18 सितंबर को सुनवाई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर 18 सितंबर को सुनवाई

नई दिल्ली, 15 सितंबर । सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से जारी समन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई टाल दी है। मामले की अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी।

आज सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से पेश वकील ने सुनवाई टालने का आग्रह किया था। इससे पहले हेमंत सोरेन ईडी की ओर से दो बार समन जारी होने के बावजूद पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। सोरेन को 14 एवं 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वे ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे और अब समन को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

सोरेन को भूमि घोटाला मामले में समन जारी किया गया है। सोरेन के खिलाफ झारखंड में माइनिंग लीज मामले की भी जांच चल रही है। हालांकि इस मामले में सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है।