गिरिडीह में प्रिंटिंग प्रेस में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

गिरिडीह, 12 अप्रैल । गिरिडीह जिले के पचम्बा थाना इलाके के परसाटांड़ गांव में कॉपी-किताब छापने वाली आर्यन फैक्टरी (प्रिटिंग प्रेस) में मंगलवार देररात भीषण आग लग गई। इसे बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार तड़के इस पर काबू पाया जा सका।

फैक्टरी के मालिक मिंटू बरनवाल ने करोड़ों रुपये का नुकसान होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि मशीनरी के अलावा आईसीएसई, सीबीएसई, एमबीबीएस समेत कई अन्य कोर्स की महंगी किताबों का स्टॉक राख हो गया।