तालाब से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

तालाब से युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रांची, 13 नवम्बर । रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के योगदा कॉलेज के पास स्थित तालाब से सोमवार सुबह एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवक की शिनाख्त जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी का रहने वाला अभय बांडो रूप में की गई है।

सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक युवक का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।