रांची में संदिग्ध अवस्था में मिला शव

रांची, 01 दिसम्बर । शहर के सदर थाना क्षेत्र के बुटी बस्ती के संजय पाहन का शव शुक्रवार को उनके घर के पास से संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक संजय के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।