पलामू, 6 नवंबर । पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के अमानत नदी स्थित रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच मिडिल ट्रैक के रेल लाइन के बीच युवक और युवती का शव मिला। घटना सोमवार सुबह करीब चार बजे की है।
युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों का शव शत-विक्षत स्थिति में है, युवक का सिर धड़ से अलग था। युवक के शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहना हुआ था। लड़की लाल रंग का टी शर्ट पहनी हुई थी। पड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच जुट गई है।