शिक्षा मंत्री के निधन पर रांची समाहरणालय में शोक सभा

रांची, 06 अप्रैल । शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर समाहरणालय परिसर में गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) दीपक कुमार दुबे, अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार बरवार, अपर जिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक सहित जिला के सभी पदाधिकारियों-कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।