रांची, 05अक्टूबर । श्री गुरु नानक जयंती पर 25 नवम्बर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। श्री गुरु सिंहसभा के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने गुरुवार को बताया कि गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रांची की अलग- अलग संस्थाओ से प्रभात फेरिया 11 नवम्बर से 23 नवम्बर तक निकालने का फैसला लिया गया।
सेठी ने बताया कि सभी कार्यक्रमों को मूर्तरूप देने के लिए विशेष बैठक 15 अक्टूबर को बुलाई गयी है। श्री गुरुनानक देव महाराज का पावन ज्योति जोत गुरुपूर्व 11 अक्टूबर को गुरुद्वारा साहिब मेन रोड़ में मनाया जाएगा। इसमें यूएसए का प्रख्यात रागी जत्था शिरकत करने के लिए रांची आ रहा है। रागी भाई अनंतवीर सिंह अपने सहयोगियों के साथ शब्द गायन करेंगे।