भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रांची, 11 अक्टूबर । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सरकारी अधिकारियों के आचरण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि झारखंड के मुख्य सचिव कार्यालय को केन्द्रीय जांच एजेंसियों की ओर से कार्रवाई के मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया जा रहा है। झारखंड के शीर्ष अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। इस पर मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग भी की गई है लेकिन उन्होंने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। स्वीकृति भी नहीं दी है, यह एक बड़ी चिंता का विषय है कि मुख्य सचिव ने चुप्पी साध रखी है। इससे स्पष्ट होता है कि है कि ठोस सबूतों के बावजूद शीर्ष अधिकारियों को बचाने के लिए यह बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।

बाबूलाल मरांडी के मुताबिक ऐसा नहीं है कि यह अकेली घटना है। ऐसा कम से कम पिछले सालभर से यह होता आया है। जब जांच एजेंसियों के द्वारा राज्य के शीर्ष अधिकारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने के पर्याप्त सबूत प्रदान किए जाते हैं और उनके खिलाफ कोई जानकारी मांगी जाती है या कार्रवाई की मांग की जाती है, तो मुख्य सचिव स्तर से किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती है, जो चिंता का विषय है। बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे।