रांची, 17 नवम्बर । बड़गाई -बूटी देवोत्थान जतरा मेला 24 नवम्बर को मनाया जाएगा। देवोत्थान जतरा मेला समिति बड़गांई-बूटी के संरक्षक डॉ वीरेंद्र साहू ने शुक्रवार को बताया कि देवोत्थान धाम परिसर में 24 नवम्बर को भव्य और ऐतिहासिक जतरा मेला का आयोजन किया जाएगा।
मेले में आसपास के सभी गांव के खोड़हा नृत्य मंडली अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र और वेशभूषा के साथ भगवान शिव का पूजा-अर्चना के साथ नृत्यगान प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे।