रांची, 12 अप्रैल । आजसू केंद्रीय कमेटी के दिशा-निर्देश अनुसार 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जयंती मनाने का निर्देश मिला है। इसे देखते हुए खिजरी विधानसभा क्षेत्र के नामकुम प्रखंड के टाटीसिल्वे में बाबासाहेब की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रतिमा का रंग-रोगन, साफ-सफाई आदि कार्यों को पूरा किया जा रहा है। जयंती के अवसर पर आजसू के जिला सचिव राजू नायक ने आजसू पार्टी के केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी, जिला कमेटी के पदाधिकारी, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी, महिला समिति एवं पार्टी के सभी विंग को इस जयंती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। जयंती को सफल बनाने में मुख्य रूप से अरुण राम, मंटू नायक, किशन नायक सहित अन्य लोग जुटे हुए हैं।