कीव, 3 फरवरी । पूर्वी यूक्रेन पर हमलों के तेज होने के बीच वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस पर नए और अधिक प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
जेलेंस्की ने गुरुवार को यूरोपीय संघ के नेताओं से यह मांग की। जेलेंस्की ने यह अनुरोध पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के तेज होते हमलों के बीच किया है। इस बीच रूसी सेना ने पूर्व के डोनेस्क प्रांत के क्रैमेटोर्स्क शहर पर मिसाइलें दागी हैं। मिसाइल हमले में एक अपार्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो गया है, उसमें रहने वाले तीन लोग मारे गए हैं और 18 घायल हुए हैं।
यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सला वान डेर लिएन उच्च स्तरीय दल के साथ गुरुवार को ट्रेन से कीव पहुंचीं। वह कीव में रहकर दो दिन तक उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगी। यूक्रेन को उम्मीद है इस बातचीत में उसके यूरोपीय संघ में शामिल होने का रास्ता तैयार होगा। जेलेंस्की के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में लिएन ने कहा, हमारे प्रतिबंधों से रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर होनी शुरू हो गई है। ये प्रतिबंध रूस को कम से कम एक पीढ़ी पीछे पहुंचा देंगे। समय के साथ उसकी मुश्किलें बढ़ती जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिका सहित सभी प्रमुख पश्चिमी देशों ने रूस पर व्यापक प्रतिबंध लगाए हैं जिनसे उसकी आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। रूस की गतिविधियों को ठप करने के लिए जेलेंस्की ने और ज्यादा प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की है। पूर्वी यूक्रेन के क्रैमेटोर्स्क शहर पर रूस के मिसाइल हमलों में आठ अपार्टमेंट को नुकसान हुआ है जबकि एक अपार्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो गया है। नष्ट हुए अपार्टमेंट के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क्रैमेटोर्स्क में उसके मिसाइल हमले से अमेरिकी राकेट लांचर नष्ट हुए हैं।