काठमांडू, 06 जून । योग गुरु बाबा रामदेव पहले अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार से नेपाल के दौरे पर हैं। सुदूर पश्चिम प्रांत के धार्मिक स्थल खप्तड़ स्थित नेशनल पार्क में आज से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड करेंगे।
योग गुरु रामदेव के नेपाल की धरती पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने उनका नेपाली टोपी पहनाकर स्वागत किया। योग गुरु सुदूर पश्चिम प्रांत की सरकार के आमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण दो दिन पहले ही खप्तड़ पहुंच चुके हैं।