नई दिल्ली, 2 फरवरी । ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में पहले की तुलना में कम बढ़ोतरी किए जाने का असर पिछले कारोबारी सत्र में वैश्विक बाजार में साफ-साफ नजर आया। इसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर के बंद हुए। दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र में लगातार दबाव में काम करते नजर आए। जबकि एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त बनी हुई नजर आ रही है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। जबकि इसके पहले ब्याज दरों की बढ़ोतरी 0.5 प्रतिशत से लेकर 0.75 प्रतिशत तक होती रही है। पहले की तुलना में ब्याज दरों में कम बढ़ोतरी होने का असर पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट में साफ साफ नजर आया। नैस्डेक 231.77 अंक यानी 2 प्रतिशत की मजबूती के साथ 11,816.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,119.21 अंक के स्तर पर अपने पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डाउ जोंस 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 34,092.96 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में यूरोपीय बाजार दबाव में नजर आए। यूरोप के दो बाजारों पर बिकवाली का दबाव ज्यादा बना रहा, जबकि एक में राहत की स्थिति नजर आई। एफटीएसई इंडेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,761.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,077.11 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर डीएएक्स इंडेक्स 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 15,180.74 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आम तौर पर मजबूती का रुख नजर आ रहा है। एशिया के दो बाजारों को छोड़ कर शेष सभी सात बाजारों में मजबूती का रुख बना हुआ है। एसजीएक्स निफ्टी फिलहाल 68 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,632 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स भी 0.42 प्रतिशत टूट कर 3,363.40 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,414.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स भी 90.28 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,162.46 अंक के स्तर पर नजर आ रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 155.31 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,575.44 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.85 प्रतिशत उछलकर 2,470.68 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,686.77 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,885.07 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत की उछाल के साथ 3,294.51 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं।