अमेरिका ने क्रेमलिन हमले में शामिल होने के रूसी आरोपों को नकारा

अमेरिका ने क्रेमलिन हमले में शामिल होने के रूसी आरोपों को नकारा

वाशिंगटन, 5 मई । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के क्रेमलिन आवास पर हमले को लेकर रूस और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं। रूस ने अमेरिका पर इस हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है, वहीं अमेरिका ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया है।

अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने क्रेमलिन पर कथित ड्रोन हमले का फैसला यूक्रेन की जगह अमेरिका में लिए जाने संबंधी रूसी दावे को सीधे खारिज किया। इसे उटपटांग दावा बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अमेरिका को यह नहीं पता कि वहां क्या हुआ। अमेरिका की इसमें कोई भूमिका नहीं है।

इससे पहले भी अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर 02 मई की रात क्रेमलिन पर आतंकवादी हमले के प्रयास की कड़ी निंदा की थी।

इससे पहले रूस ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या के कथित प्रयास में अमेरिका का हाथ होने का आरोप लगाया था। क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा था कि रूस अच्छी तरह जानता है कि इस तरह की कार्रवाइयों और इस तरह के आतंकवादी हमलों पर कीव (यूक्रेन) में नहीं, बल्कि वॉशिंगटन (अमेरिका) में फैसले किए जाते हैं।

रूस ने कई फुटेज जारी करते हुए पुतिन के क्रेमलिन आवास पर ड्रोन हमलों का दावा किया था। इन हमलों को यूक्रेन द्वारा रूस पर किया गया आतंकवादी हमला करार दिया गया था। दो ड्रोन हमलों के बाद रूस ने क्रास्नोडार में एक तेल डिपो और सीनेट पैलेस पर हमलों का दावा करने वाले वीडियो भी जारी किए थे।