अमेरिका ने भारतीय राजनयिक मिशन पर हिंसा की निंदा की

वाशिंगटन, 29 मार्च |अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने भारतीय राजनयिक मिशन पर हुई हिंसा की घटनाओं की निंदा की है। उन्होंने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदर्शन के रूप में हिंसा कतई स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका विएना दायित्वों के अनुरूप राजनयिकों की सुरक्षा करने के लिए संघीय, राज्य एवं स्थानीय कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों के समन्वय से सभी ठोस कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पटेल ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के बाहर हिंसक प्रदर्शन और सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ संबंधी सवाल पर यह प्रतिबद्धता दोहराई।