नई दिल्ली, 14 अप्रैल । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इंफोसिस के लाभांश में अपने हिस्से के शेयरों से 68.17 करोड़ रुपये कमाएंगी। इंफोसिस ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।अक्षता कंपनी के सह संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।इंफोसिस ने कहा है कि उनके पास दिसंबर अंत तक कंपनी के 3.89 करोड़ शेयर थे।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अंतिम लाभांश 17.50 रुपये प्रति शेयर की घोषणा की थी। अगर वह नियत तिथि दो जून तक अपने शेयर बनाए रखती हैं तो उन्हें 68.17 करोड़ रुपये मिलेंगे। पिछले साल अक्टूबर में घोषित 16.50 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश के साथ उन्हें 132.4 करोड़ रुपये मिलेंगे।