वाशिंगटन, 10 जनवरी । अंतरिक्ष में नौ उपग्रहों के पेलोड को तैनात करने के मिशन पर ब्रिटेन से प्रक्षेपित वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट तकनीकी खराबी के चलते परिक्रमा की कक्षा में पहुंचने में विफल रहा।
कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी।
वर्जिन ऑर्बिट कंपनी ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रेनसन की है। हालांकि नैस्डेक शेयर बाजार में सूचीबद्ध यह कंपनी अमेरिका से इस तरह के चार प्रक्षेपण पहले पूरे कर चुकी है। पेलोड मिशन में यूके स्पेस एजेंसी, रॉयल एयर फोर्स, वर्जिन ऑर्बिट और कॉर्नवॉल काउंसिल शामिल हैं।