लंदन, 18 अप्रैल । ब्रिटेन की सरकार ने दावा किया कि लंदन में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को वह अत्यधिक गंभीरता से लेती है और राजनयिक मिशनों में आपराधिक घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है।
ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टंगेनडट ने लेबर पार्टी के भारतीय मूल के सांसद नवेंदु मिश्रा के पूछे गए एक प्रश्न के लिखित जवाब में सोमवार को निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में यह जानकारी दी। टंगेनडट ने कहा कि ब्रिटेन की सरकार पिछले महीने लंदन में भारतीय उच्चायोग में हुई क्षति और उसके कर्मचारियों पर हुए हमले को अस्वीकार्य मानती है।
उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय उच्चायोग की रक्षात्मक सुरक्षा को बेहद गंभीरता से लेती है। सरकार पूरे ब्रिटेन में मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें इस तरह की घटनाओं को रोकना और शीघ्रता से तथा मजबूती के साथ इसका जवाब देना शामिल है। 18 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग में हुई क्षति और उसके कर्मचारियों पर हुए हमले को अस्वीकार्य मानती है। पुलिस के पास ऐसी घटनाओं से निपटने की पर्याप्त शक्ति है।
गौरतलब है कि खालिस्तानी झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को 19 मार्च को उतारने का प्रयास किया था। घटना के बाद हिंसक उपद्रव के संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद भारतीय उच्चायोग की इमारत पर एक अतिरिक्त तिरंगा लगाया गया है।