लंदन, 31 मार्च । ब्रिटेन की राजधानी लंदन की एक अदालत ने भारत के गुजरात में एक वकील की हत्या सहित कई मामलों में वांछित भारतीय अपराधी जयसुख रणपरिया के प्रत्यर्पण की मंजूरी प्रदान कर दी।
जयसुख रणपरिया उर्फ जयेश पटेल पर एक वकील किरीट जोशी की हत्या का भी आरोप है। चार मामलों में गुजरात के जामनगर के भूखंडों की बिक्री से जुड़े मामले भी शामिल हैं। साथ ही लोगों से धन या संपत्ति उगाही के साथ हत्या की सुपारी देने का मामला भी भारत में दर्ज है। वर्ष 2018 में किरीट जोशी की हत्या के लिए तीन करोड़ की सुपारी देने वाला जयसुख इस हत्याकांड के बाद से फरार हो गया था। बाद में उसे ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया।
भारत ने ब्रिटेन की अदालत के समक्ष जयसुख के प्रत्यर्पण के लिए आवेदन किया था। इस पर वेस्टमिंस्टर की जिला न्यायाधीश सारा जेन ग्रिफिथ्स ने फैसला सुनाते हुए जयसुख रणपरिया के प्रत्यर्पण की अनुमति दी। फैसले पर हस्ताक्षर के लिए मामला गृह सचिव सुएला ब्रेवरमन को भेजा गया है।
न्यायाधीश सारा ने फैसले में दो साल पहले के मामले को बेहद चुनौतीपूर्ण बताया। इस मामले में सुनवाई पिछले वर्ष दिसंबर में समाप्त हुई थी। न्यायाधीश ने कहा कि जरूरी मानकों के हिसाब से प्रत्यर्पण अनुरोध में प्रथम दृष्टया मामला स्थापित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं और इस दृष्टि से वे संतुष्ट हैं।