ब्रिटेन और जर्मनी के लड़ाकू विमानों ने एस्तोनिया के पास रूसी विमान को रोका

ब्रिटेन और जर्मनी के लड़ाकू विमानों ने एस्तोनिया के पास रूसी विमान को रोका

लंदन, 15 मार्च । रूस और यूक्रेन के पास आसमान में टकराव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच ब्रिटिश और जर्मन वायुसेना के लड़ाकू विमानों को एस्तोनियाई हवाई क्षेत्र के करीब उड़ान भरने वाले एक रूसी विमान को खदेडऩे के लिए रवाना किया गया। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रूस के जवाब में ब्रिटेन और जर्मनी अपने पूर्वी किनारे को मजबूत करने के नाटो प्रयासों के तहत एस्तोनिया में संयुक्त हवाई पुलिसिंग अभियान में हिस्सा ले रहे थे। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रूस के एयर-टू-एयर ईंधन भरने वाला एक विमान एस्तोनियाई हवाई यातायात नियंत्रण के साथ संवाद करने में विफल रहा, जिसके बाद टाइफून जेट विमानों ने मंगलवार को जवाब दिया। नाटो के एक सदस्य देश ने कहा कि रूसी विमान नाटो के सदस्य एस्तोनिया के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाया। ब्रिटेन और जर्मन विमान अप्रैल के अंत तक नाटो बाल्टिक हवाई पुलिसिंग अभियान के तहत एक साथ गश्त कर रहे हैं।